हिमाचल के किसान दो दिन में मालामाल…किसान सम्मान निधि योजना शुरू

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला से किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के नौ लाख 61 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। अब तक प्रदेश के तीन लाख 11 हजार 553 किसानों ने अप्लाई कर दिया है, जिसमें से एक लाख 41 हजार 677 किसानों की वेरिफिकेशन हो कर अप्रूव हो गई है, इन किसानों को आगामी 48 घंटों के भीतर योजना की पहली किस्त खाते में जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री सांसद शांता कुमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा, निदेशक कृषि देशराज शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।