हुसैन को माधुरी से मिलवाने के लिए अनिल कपूर ने ली थी रिश्वत!

 

 

 

 

 

 

 

 

 बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने बताया कि कि उन्होंने मशहूर पेंटर एम.एफ.हुसैन को माधुरी दीक्षित से मिलवाने के लिए रिश्वत के तौर पेंटिग ली थी।अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। अनिल कपूर ने बताया, “उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार बताया कि हमारे घर में एम.एफ. हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है। उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे। इसलिए जब मुझे ये पता चला कि वे माधुरी दीक्षित से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ एक डील कर ली।”अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी। वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की। यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं।” अनिल कपूर का यह किस्सा सुनकर माधुरी, कपिल और सभी लोग हंसने लगे।मशहूर पेंटर एम.एफ. हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने माधुरी की खुलकर तारीफ की है। शो के दौरान कपिल ने माधुरी से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है कि जब इतने दिग्गज कलाकार खुद को आपका फैन बताते हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा, “वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं।”