आईसीसी वनडे रैंकिंग: भारत दूसरे स्थान पर, कोहली-बुमराह टॉप पर बरकरार

By: Feb 4th, 2019 1:03 pm

captain Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. आईसीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के 122 अंक हो गए हैं और टीम इंग्लैंड (126) के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है.पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. वह इस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़ने वाले धोनी तीन स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं.भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 12 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने चौथे वनडे में घातक स्विंग गेंदबाजी की बदौलत 21 रन पर पांच विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है.बोल्ट जनवरी 2016 में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे और अब उनके पास एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है. अभी उनसे आगे सिर्फ बुमराह और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App