अब नहीं बच पाएंगे बंदर।

By: Mar 14th, 2019 3:23 pm

 

सोलन जिला में सुबाथू के लोगों को बंदरों से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए सुबाथू वन विभाग की टीम ने बंदरो को पकडऩे का कार्य शुरू कर दिया है ! बंदर पकडऩे का काम करने वाले बॉबी ठाकुर ने बताया की बीते 10 मार्च से सुबाथू छावनी सहित आर्मी एरिया से बंदरों को पकडऩे का काम किया जा रहा है ! उन्होंने बताया की वह यहां से अब तक 60 बंदर पकड़ चुके है और उनकी नसबन्दी करने के लिए सभी बंदरो को शिमला भेज दिया गया है ! इसी कड़ी में गुरुवार से सुबाथू – सोलन रोड के पास पीर बाबा दरगाह के पास बंदरों को पकडऩे का काम किया जा रहा है ! बॉबी ने बताया कि सुबाथू छावनी में अगले 15 दिनों तक बंदर पकडऩे का काम जारी रहेगा ! गौर रहे की सुबाथू छावनी सहित आसपास के इलाकों के लोग बंदरो के आंतक से बहुत परेशान है ! स्थानीय लोगो का कहना है कि उनका घरों के बाहर बैठना भी मुश्किल हो गया है ! बच्चों को स्कूल छोडऩे में भी काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App