अमृतसर में किसानों ने जाम किया रेलवे ट्रैक

By: Mar 5th, 2019 12:01 am

अमृतसर -किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से सोमवार को बड़े स्तर पर किसान मजदूरों तथा औरतों द्वारा मुख्य रेलमार्ग दिल्ली-अमृतसर गांव देवीदास पुरा जंडियाला गुरु में रेल ट्रैक जाम कर दिया। पंजाब सरकार तथा कैप्टन अमरेंदर सिंह की बेरुखी तथा किसान विरोधी मानसिकता को देखते हुए मामलों के अंत तक किसान मजदूर ने मोर्चा रेल मार्ग के ऊपर ही चलाने का फैसला किया।  विशाल भीड़ के रूप में बैठे धरना कारियों को संबोधन करते हुए पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, सचिव सतनाम सिंह पंढेर व सीनियर मीत प्रधान सुरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि कर्जे से दबे किसान मजबूर होकर खुदकुशी का रास्ता अपना रहे हैं तथा बैंकों द्वारा किसानों की जमीन की कुर्की तथा गिरफ्तारियां बड़े स्तर पर हो रही है। हालांकि सरकार किसानों के हित की बात कर रही है, लेकिन अभी तक गन्ने की फसल का पिछला बकाया निजी तथा सहकारी मिलों द्वारा, जो कि 400 करोड़ रुपए है, किसानों को नहीं दिया गया है। इस अवसर पर गुरलाल सिंह पंडोरी, गुरबचन सिंह, लखविंदर सिंह, जर्मन जीत सिंह, दयाल सिंह, सुखदेव सिंह, साहिब सिंह आदि मौजूद थे। बता दें कि सोमवार को धरने के दौरान जो ट्रेनें अमृतसर से चलनी थीं, वे रद्द कर दी गईं तथा जो दिल्ली से अमृतसर रेलवे पहुंचने थीं, उनकी सवारियां को ब्यास स्टेशन पर ही उतार दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरना कारियों को विश्वास दिलाया, लेकिन वे धरना पर डटे रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App