अल्केमिस्ट अस्पताल ने जांची सेहत

सेक्टर-नौ में विशेषज्ञों ने 300 लोगों के किए टेस्ट, बांटी स्वास्थ्य पर जानकारी

चंडीगढ़ -अल्केमिस्ट अस्पताल, पंचकूला द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-नौ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कार्डिएक व ऑर्थो कैंप में 300 से अधिक लोगों ने जांच की गई।  इस कैंप के दौरान फ्री ब्लड शुगर, बीपी और ईसीजी टेस्ट आदि भी किए गए। शिविर में डा. दलवीर चौहान,  वरिष्ठ सलाहकार, आर्थोपेडिक और डा. रोहित परती, वरिष्ठ सलाहकार, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर डा. दलवीर चौहान, सीनियर कंसल्टेंट-ऑर्थोपेडिक्स, अल्केमिस्ट ने कहा कि युवावस्था में हड्डियां मजबूत होती हैं, लेकिन 30 साल की उम्र के बाद हड्डियों का घनत्व कम होने लगता है। यह हर किसी के साथ होता है, लेकिन कुछ लोगों में ऑस्टियोपोरोसिस भी डिवेलप हो जाता है और इनमें बोन डेनसिटी सामान्य से काफी तेजी से कम होने लगती है। इसका मतलब है कि उनको फैक्चर का जोखिम काफी अधिक हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में घुटने के जोड़ों की समस्या अधिक होती है, क्योंकि रजोनिवृत्ति में होने वाले हार्मोन परिवर्तन सीधे तौर पर हड्डियों के घनत्व को प्रभावित करते हैं। इस मौके पर उन्होंने  संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ हृदय के लिए मानसिक विश्राम की सलाह दी। उन्होेंने कहा कि हम नियमित व्यायाम से स्वस्थ रह सकते हैं।