आउटसोर्स भर्ती को और इंतजार

अभी तक एजेंसी फाइनल नहीं कर पाया बिजली बोर्ड प्रबंधन

शिमला – राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में आउटसोर्सिंग आधार पर नई भर्तियों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पिछले छह महीने से यहां पर आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें बोर्ड प्रबंधन सफल नहीं हो पाया है। अभी भी वह किसी एक एजेंसी को फाइनल नहीं कर पाया है, जिस कारण से मामला लटका हुआ है। आलम यह है कि पुरानी एजेंसी के माध्यम से जो लोग लगे हुए हैं, वे भी अधर में हैं और जो नई नौकरी चाहते हैं, वे भी अधर में हैं। बोर्ड प्रबंधन ने पुरानी एजेंसी को अब जून महीने तक एक्सटेंशन प्रदान कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि 31 मार्च तक इस प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी भी बोर्ड टेंडर नहीं कर पाया है। बोर्ड ने जो टेंडर पहले किए थे, उनमें जो कंपनियां आईं, उनके द्वारा कोट किए जाने वाले रेट को लेकर कुछ संशय चल रहा है। कई एजेंसियां ऐसी थीं, जो कि कीमत के नाम पर शून्य भर रही थीं। इससे कर्मचारियों से अनियमितताएं होने का अंदेशा बोर्ड को है। यह मामला ऊर्जा मंत्री के ध्यान में भी लाया गया है, जिन्होंने गंभीरता के साथ इस काम को करने के लिए कहा है, परंतु अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई। अब एक दफा फिर से जून महीने तक पुरानी एजेंसी को एक्सटेंशन देने से मामला फिर उलझ गया है। कई सिफारिशें पुराने लगे लोगों की सेवाओं को सुचारू रखने के लिए आ रही हैं, जिससे लगातार अफसरशाही पर दबाव बनाया जा रहा है, मगर कोई सही आउटसोर्स एजेंसी नहीं मिल रही है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से सरकारी महकमों में आउटसोर्सिंग कर्मचारी रखने का एक प्रयास शुरू किया है, हालांकि विभागों पर इसके लिए कोई शर्त नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन अपने स्तर पर इस काम को कर रहा है।