आप भी करें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए अप्लाई।

By: Mar 5th, 2019 2:13 pm

ऊना में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें औद्योगिक विकास निगम के राज्य उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ असंगठित कामगारों को मिलेगा। पंजीकृत कामगार को 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलेगा, लेकिन इसके लिए पंजीकृत कामगार को मासिक अंशदान भी देना होगा। इस दौरान उन्होंने पंजीकृत कामगारों से आह्वन किया है कि योजना का लाभ उठाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App