एक हजार पायलट नहीं उड़ाएंगे जेट के प्लेन 

मुंबई। नकदी संकट से जूझ रही  जेट एयरवेज के एक हजार से अधिक पायलटों ने वेतन न मिलने और कंपनी के पुनरुद्धार की योजना स्पष्ट नहीं होने के कारण पहली अप्रैल से उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया है। पायलटों के एक संगठन ने यह जानकारी दी। जेट एयरवेज के 1100 पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने वेतन का भुगतान नहीं होने और 31 मार्च तक पुनरुद्धार योजना स्पष्ट न होने पर पहली अप्रैल से उड़ान नहीं भरने की चेतावनी पिछले सप्ताह दी थी। इसके कुछ ही दिन बाद कंपनी का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक की अगवाई वाले बैंकों के एक समूह के पास चला गया।