एचआरटीसी को मिले 19 इंस्पेक्टर

11 सब-इंस्पेक्टर, आठ ड्राइवर प्रोमोट, तबादले भी किए

हमीरपुर – प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के 11 सब-इंस्पेक्टरों व आठ ड्राइवरों को प्रोमोट कर इंस्पेक्टर नियुक्त किया है। सब-इंस्पेक्टरों को पदोन्नत कर तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। इन्हें दस दिनों के अंदर अपनी ज्वाइनिंग नए स्थानों पर देनी होगी। अगर कोई ज्वाइनिंग नहीं देता है, तो उसकी जगह दूसरे कंडक्टर को प्रोमोशन का लाभ दिया जाएगा। सब-इंस्पेक्टर को पे-स्केल 10300-34800+3800 ग्रेड-पे नियमित कर्मचारी के आधार पर दिया जाएगा। बता दें कि एचआरटीसी के सब-इंस्पेक्टरों व ड्राइवरों को जयराम सरकार ने आचार संहिता से पहले प्रोमोशन का तोहफा दे दिया है। कर्मचारी लंबे अर्से से पदोन्नत की राह देख रहे थे। इसके चलते निगम के 11 कर्मचारियों को वर्तमान डिपो में ही इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि आठ कर्मचारियों को प्रोमोशन के साथ तबादला आदेश भी थमाए गए हैं। इनमें हेमंत कुमार को सरकाघाट से हैड आफिस, मनोहर लाल को रोहडू से लोकल यूनिट, रतन चंद को चंबा से नगरोटा बगवां, नंद लाल को पठानकोट से पालमपुर, संजय कुमार को सरकाघाट से हमीरपुर, श्रीकांत को कुल्लू से करसोग, तिलक राज को सरकाघाट से हैड आफिस और भोजराज को सरकाघाट से हैड आफिस प्रोमोट करके भेजा गया है, जबकि नरेंद्र सिंह को पालमपुर, राज कुमार को सीबीए दिल्ली, चंद्रमणि को तारादेवी यूनिट, ओंकार सिंह को नालागढ़, टेक चंद को कुल्लू, खेम चंद को हैड आफिस, सुखदेव को चंबा, मदन लाल को हैड आफिस, ओम प्रकाश को पठानकोट, मनोहर लाल को कुल्लू और करतार सिंह को कुल्लू में ही प्रोमोट किया गया है। एचआरटीसी ने आठ मार्च को इसकी अधिसूचना जारी की है। एचआरटीसी प्रबंध निदेशक संदीप भटनागर ने खबर की पुष्टि की है।