एनसीसी में 201 बेटियों को मिला राष्ट्रीय अवार्ड

By: Mar 8th, 2019 12:01 am

2119 छात्राओं को राज्य स्तरीय सम्मान, शिक्षण संस्थानों में 10528 कैडेट

शिमला – हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में भेज दें, वे अपने हुनर से हर किसी को हैरान कर देती हैं। खास बात है कि हिमाचल में 201 ऐसी छात्राएं हैं, जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड मिल चुका है। अहम यह है मौजूदा समय में 2119 लड़कियों को राज्य सरकार राज्य स्तर पर सम्मानित भी कर चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में राष्ट्रीय कैडेट कौर यानी एनसीसी में 10528 छात्राएं शिक्षण संस्थानों में हैं। ये छात्राएं एनसीसी में भाग लेकर विभिन्न समाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी दे रही हैं। वहीं समाज के विकास कार्य के लिए एनसीसी की दो साल की ट्रेनिंग लेने के बाद विभिन्न भर्तियों में भाग ले रही हैं। जानकारी के अनुसार स्कूलों में 8693 लड़कियां और कालेजों में 1835 एनसीसी की छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं। हिमाचल के एक कालेज आरकेएमवी में सबसे ज्यादा सीटें एनसीसी की हैं। बताया जाता है कि उक्त कालेज में हर साल 160 सीटें पूरी भरी जाती हैं। बता दें कि हर साल 26 जनवरी को हिमाचल से एनसीसी से छात्राओं को चयन राष्ट्रीय स्तरीय परेड के लिए भी किया जाता है। एनसीसी अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में दो साल का प्रशिक्षण लेने के बाद एनसीसी की छात्राएं आर्मी, पुलिस व सुरक्षा गार्ड की भर्ती में भी आगे जाती हैं। एनसीसी विंग की सीनियर प्रोफेसर कैप्टन लक्ष्मी कहती हैं कि कई बार लड़कियों को परेड व कैंप में भाग लेते वक्त अपनी शरीरिक परेशानी की वजह से काफी दिक्कतें भी आती हैं। बावजूद इसके ट्रेनिंग में छात्राओं को इस तरह से मजबूत बनाया जाता है कि  वे अपने जज्बे और जनून को किसी भी हालत में कमजोर नहीं पड़ने देती हैं। अधिकारियों के अनुसार स्कूल-कालेजों में शुरू किए गए एनसीसी विषय से ही आज लड़कियों के आगे बढ़ने के रास्ते और साफ हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षण संस्थानों को एनसीसी को बढ़ावा देने के लिए बजट की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App