एयर स्ट्राइकः पीएम मोदी ने पित्रोदा और रामगोपाल को घेरा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी

By: Mar 22nd, 2019 12:25 pm

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर विपक्षी दलों पर कड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का हिसाब मांगा था। इसके साथ ही गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने पुलवामा हमले को सियासी साजिश करार दिया था। मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर पित्रोदा और यादव के बयानों को जवानों का अपमान करार दिया। मोदी ने पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान नैशनल डे मनाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलवामा अटैक के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, ‘क्या एयर स्ट्राइक हुई? अगर हुई तो कितने लोग मारे गए? मुझे जानने का अधिकार है।’ मोदी ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सेनाओं पर सवाल खड़ा कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस राज घराने के वफादार ने मान लिया है कि कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी। यह न्यू इंडिया है और हम आतंकवाद को उसी भाषा में जवाब देंगे जो उसे समझ में आती है।’ मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव को निशाने पर लिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘विपक्ष आतंकवाद का समर्थन करने और सशस्त्रबलों से सवाल करने का आदी हो गया है। रामगोपाल यादव का बयान उन सबकी बेइज्जती है जिन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। यह हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान है।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App