एसजीएल अस्पताल में सातवें फ्री चैकअप कैंप का आगाज

जालंधर -मानव की सेवा ही प्रभु की सच्ची भक्ति है, जिनके हृदय में मनुष्य के लिए हमदर्दी है, वो धर्म, मजहब, रंग और नसल की चिंता किए बगैर सेवा के यज्ञ लगाते रहते है। डा. रवि बैंस की अगवाई में अमरीका स्थित संस्था स्टेंडिंग स्ट्रैट इसकी एक जीती जगती मिसाल है, यह विचार एसजीएल सुपर स्पेशियलिटी चेरिटेबल अस्पताल गढ़ा जालंधर के फाउंडर चेयरमैन साहिब स्वामी बाबा कश्मीरा सिंह जी ने रीढ़ की हड्डी की असाधारण समस्या से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए सीनियर सर्जन डा. रवि बैंस की अगवाई में फ्री चेकअप एंड फ्री ऑपरेशन कैंप आरंभ करने के समय प्रकट किए। इस मौके पर एसजीएल सुपरस्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल के वाइस चेयरमैन सरदार मनिंदर पल सिंह रियाढ ने बताया की लगातार चार सालों से लगाए जा रहे ऐसे कैंपो की लड़ी के तहत यह सातवां कैंप है। पिछले छह कैंपो में जो ऑपरेशन किए गए थे वह बहुत महत्त्वपूर्ण और सार्थिक सिद्ध हुए थे। लोगो में उन कैंपो के दौरान किए गए ऑपरेशन्स का अच्छा प्रभाव गया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभव 50 मरीजों ने अपने नाम दर्ज करवाए थे, इनमें से जिनके आम हस्पतालो में ऑपरेशन्स नहीं हो सकेंगे।