कंपार्टमेंट है तो परीक्षा को कल तक भरें फॉर्म

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

धर्मशाला    – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने दसवीं व जमा दो के कंपार्टमेंट पाने छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए एक अवसर प्रदान किया है। इसके लिए आवेदक छात्र दो मार्च तक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचकर वाई हैंड फार्म जमा करवा सकते हैं। छात्रों को विलंब शुल्क के साथ पांच हजार रुपए जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले छात्रों को यह राहत दी जा रही है, जिससे राज्य का कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित न रह जाए।  बोर्ड अध्यक्ष डा. सोनी ने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से नकल के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का सहयोगी बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा से पहले किसी भी तरह का तनाव न रखें और अभिभावक भी छात्रों को परीक्षा के लिए दबाब न बनाएं। उड़नदस्ते में जाने वाले लोग भी किसी तरह का दबाब बनाने के बजाय आरामदायक स्थिति से चैंकिंग करें। डा. सोनी ने कहा कि सभी छात्रों को बेहतर परीक्षा माहौल  देने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App