कांग्रेस के प्लान-बी में चार नौजवान

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

रघुवीर बाली, अभिषेक, विक्रमादित्य सिंह व विनोद सुल्तानपुरी के नाम

शिमला – लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास प्लान ए व प्लान बी है। दोनों पर गंभीरता से बात हो रही है। यदि प्लान ए जिसमें वरिष्ठ नेताओं को बतौर प्रत्याशी उतारने की सोची जा रही है, वह पूरा नहीं होता है तो कांग्रेस प्लान बी में युवा नेताओं पर अपना दांव खेल सकती है। पार्टी से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो प्लान बी के तहत युवा चेहरों को टिकट देकर पार्टी में नई रिवायत शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस प्लान के मुताबिक कांगड़ा से रघुवीर सिंह बाली, हमीरपुर से अभिषेक राणा, मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला संसदीय क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया जा सकता है। यदि इसी योजना पर कांगे्रस अमल करती है तो यहां बुजुर्ग नेताओं को भी इसे हजम करना ही होगा, क्योंकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि युवाओं को संगठन में अधिमान दिया जाएगा। ऐसे में नई सोच के साथ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतरती है तो इसका फायदा भी उसे मिल सकता है, यह माना जा रहा है। वैसे बता दें कि कांग्रेस के प्लान ए में कुछ नामों का पैनल कांग्रेस पार्टी ने बनाया है, जो कि संभावित उम्मीदवारों में देखे जा रहे हैं। इनमें शिमला सीट से पैनल में धनीराम शांडिल, सोहन लाल, विनोद सुल्तानपुरी व अमित नंदा, जबकि मंडी से वीरभद्र सिंह, विक्रमादित्य सिंह व कौल सिंह का नाम लिया जा रहा है। इसके अलावा भी मंडी में कांग्रेस कोई नया दांव खेल सकती है, जिस पर सीधे दिल्ली में ही बात चल रही है।

खुद लड़ने को कोई भी तैयार नहीं

अपने स्तर पर कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने के लिए खुद से तैयार नहीं हो रहा है, जिसे पार्टी ध्यान में रखे हुए है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश की चुनाव समिति की चंडीगढ़ में इस सिलसिले में चर्चा बुधवार को भी हुई है, मगर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में 17 मार्च को राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App