कुराली में स्कूल बस को मारी टक्कर

चंडीगढ़। जिला मोहाली के कुराली शहर के नजदीक नेशनल हाई-वे 21 पर जालंधर से चंडीगढ़़ को जा रही बस ने एक स्कूली बस को ओवरटेक करते समय पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस में सवार स्कूली बच्चों को गंभीर चोटों लगीं। जिन को नजदीक के सिविल अस्पताल रूपनगर रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ऑर्बिट बस ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बहरामपुर की बस, जिसमें 30 के करीब बच्चे सवार थे, को टक्कर मार दी, जिससें बस 200 मीटर दूरी पर जा कर खदानों में जा गिरी। बता दें कि घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार बच्चों और बस चालक को गंभीर चोटे लगी हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को रोपड़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि ऑर्बिट बस चालक और कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद एकत्रित हुई भीड़ की तरफ से ओरबिट बस के मालिक खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई और बस को गुस्साए लोगों ने आग लगाने की कोशिश भी की, परंतु मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की तरफ  से स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।