केंद्र को 368.07 करोड़ का चेक

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

एसजेवीएनएल ने केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री को सौंपा लाभांश

शिमला – एसजेवीएन लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के वित्तीय निष्पादन आधार पर इसके शेयरधारकों को 589.47 करोड़ रुपए (1.50 रूपए प्रति शेयर की दर से )  का अंतरिम लाभांश घोषित किया है । एसजेवीएन ने कंपनी की 62.44 प्रतिशत इक्विटी धारक केंद्र सरकार को 368.07 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा किया है। एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकनंद लाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री आरके  सिंह को लाभांश का चेक भेंट किया। यह लाभांश चेक एसएन साही, अतिरिक्त सचिव तथा विशाल पाल सिंह, उप सचिव  तथा विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भेंट किया गया। इस अवसर पर एएस बिंद्रा , निदेशक (वित्त), कंवर सिंह निदेशक (सिविल) व एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री को बताया कि कंपनी इसके शेयरधारकों को लाभकारी वापसी भुगतान कर रही है। मुख्य शेयरधारक भारत सरकार को 2453.78 करोड़ रुपए के निवेश पर पहले ही 4257.47 करोड़ रुपए का कुल लाभांश अदा किया जा चुका है। वर्तमान में भारत सरकार कंपनी की 62.44 प्रतिशत की शेयरधारक है, जबकि हिमाचल सरकार के पास 26.85 प्रतिशत व पब्लिक के पास 10.71 प्रतिशत शेयर हैं । उन्होंने बताया कि 2023 तक 5000 मेगावाट कंपनी, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इक्विटी भाग में अंशदानार्थ एसजेवीएन के पास पर्याप्त आरक्षित निधि है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एसजेवीएन के पास तकनीकी विशेषज्ञता तथा वित्तीय दोनों आधार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App