खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: आईसीसी

By: Mar 18th, 2019 7:34 pm

नई दिल्ली-न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों पर हुये चरमपंथी हमले की घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा वैश्विक संस्था के लिये सर्वाेपरि है और आगामी विश्वकप में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्राइस्टचर्च में हाल में हुये चरमपंथी हमले में 49 लोग मारे गये थे और इस हादसे में बंगलोदशी टीम भी बाल बाल बच गयी जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया गया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर आश्वस्त किया। रिचर्डसन ने कहा,“हमने हमेशा ही इस बात पर ध्यान दिया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, न केवल खिलाड़ियों बल्कि मीडिया, प्रशंसकों और हर कोई जो आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनता है उसकी सुरक्षा बरकरार रहे। यदि कुछ वर्ष पहले इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी को याद करें तो वहां कुछ ही घटनाएं हुयी थीं।” उन्होंने कहा,“ मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा को लेकर परेशान होना चाहिये। हम जानते हैं कि न्यूजीलैंड में जो हुआ उसके बाद सबकी चिंताएं बढ़ी हैं, खासकर विश्वकप की वजह से। हम जानते हैं कि इस दिशा में काम पहले ही हो चुका है। हमने सुरक्षा निदेशक और ब्रिटेन की सभी एजेंसियों से इस बारे में बात की है और वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई खतरा पैदा होता भी है तो हम दूसरी योजना के हिसाब से चलेंगे।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App