गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 101 अंक तो निफ्टी 38 अंक लुढ़का

By: Mar 27th, 2019 5:57 pm

शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 100.53 अंकों (0.26%) की गिरावट के साथ 38,132.88 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.20 अंकों (0.33%) की गिरावट के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,475.93 का ऊपरी स्तर, तो 38,001.34 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,546.20 का ऊपरी स्तर और 11,413.00 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 34 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

इन शेयरों मे रही तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 5.62 फीसीद, इंडसइंड बैंक में 5.27 फीसदी, एसबीआई में 1.57 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.18 फीसदी और वेदांता लिमिटेड में 1.12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 5.87 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 5.68 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 2.78 फीसदी, जेसडब्ल्यू स्टील में 1.71 फीसदी और एसबीआई के शेयर में 1.48 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 2.25 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.85 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.49 फीसदी, पावरग्रिड में 1.36 फीसदी और एचडीएफसी के शेयर में 1.30 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 2.82 फीसदी, एनटीपीसी में 2.70 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.94 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.89 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 1.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App