जी-20 देशों के राजनयिकों ने की राहुल से मुलाकात

By: Mar 6th, 2019 5:39 pm

जी-20 देशों के राजनयिकों ने की राहुल से मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को समूह-20 के सदस्य देशों के राजदूतों के साथ ही कुछ पड़ोसी देशों के राजनयिकों को बुधवार को यहां दोपहर के भोज पर आमंत्रित किया और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे चर्चा की।कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राजधानी के एक पांच सितारा होटल में श्री गांधी ने समूह-20 देशों के राजनयिकों को दोपहर के भाेजन पर आमंत्रित किया और पुलवामा हमले के बाद की स्थिति को लेकर उनसे गहन विचार विमर्श किया। भोज में 30 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।श्री गांधी ने समूह-20 देशों के राजनयिकों के साथ बातचीत की योजना पहले बना ली थी। इन राजनयिकों के साथ बातचीत का कार्यक्रम उन्होंने पहले 15 फरवरी को तय कर लिया था लेकिन 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमला हो गया जिसके कारण कांग्रेस ने इस आयोजन का टाल दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने दोपहर के इस भोज में पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया था। पड़ोसी मुल्क नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश के राजनयिकों ने इस दौरान श्री गांधी से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App