जुब्बड़हट्टी से राष्ट्र को मिली उड़ान-2

By: Mar 1st, 2019 12:08 am

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किया शुभांरभ

शिमला – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से शिमला से चंडीगढ़ के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा हेलिकाप्टर उड़ान को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र के लिए उड़ान-2 योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि उड़ान-2 योजना हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीमारी तथा अन्य आपात स्थिति के समय बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करने के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधाजनक व आरामदायक सुविधाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य के विकास के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में यह प्रदेश प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार राज्य के तीव्र विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उड़ान-2 प्रदेश के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने में वरदान सिद्ध होगी तथा इस सुविधा से प्रदेश में देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा देश के लिए उड़ान-2 योजना का हिमाचल में शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभाग सिंह ने कहा कि उड़ान-2 के अंतर्गत पर्यटकों और अन्य यात्रियों के लिए सप्ताह में शिमला से चंडीगढ़ छह दिन हेलिकाप्टर सेवाएं संचालित की जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेंद्र कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, एचपीटीडीसी की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव एवं विशेष सचिव विनय सिंह, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रेसकॉन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App