झूठी शिकायत देने वालों पर कार्रवाई के आदेश

चंडीगढ़ – मुख्य चुनाव अधिकारी, डा. एस करुणा राजू ने डीजीपी पंजाब को आदेश जारी करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के लैटरहैड पर पंजाब के दो आईएएस अफसरों के खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस संबंधी जानकारी देते हुए कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के हस्ताक्षर किए पार्टी के लैटरहैड की हू-ब-हू कॉपी पर किसी अनजाने व्यक्ति द्वारा यह शिकायत की गई थी। यह शिकायत पत्र 23 मार्च, 2019 को कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब में प्राप्त हुआ था, जिस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि जब इस शिकायत संबंधी शिरोमणि अकाली दल के दफ्तर से कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की तरफ  से लिखित तौर पर पूछा गया, तो अपने लिखित जवाब में शिरोमणि अकाली दल ने इस तरह की कोई भी शिकायत न की होने संबंधी बताया, जिस पर कार्रवाई करते हुए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी को इस मामले में जांच करके जल्द कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए।