टीसीपी से आजाद होंगे गांव

कल की कैबिनेट में होगी चर्चा, मुख्यमंत्री दे चुके हैं संकेत

शिमला —प्रदेश के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जो पहले टीसीपी में शामिल थे, उसे प्रदेश सरकार बाहर करने की तैयारी में हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी संकेत दे चुके हैं। गत दिनों मंडी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्लानिंग एरिया में शामिल हुए कुछ क्षेत्रों को बाहर निकालने की बात कही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छह मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस एजेंडे पर चर्चा के बाद फैसला भी हो सकता है। इसके पीछे इन क्षेत्रों के लोगों को भवन निर्माण से लेकर नक्शा पास करने में दिक्कतें मुख्य कारण बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक टीसीपी में शामिल ग्रामीण क्षेत्र जल्द कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार अगला निर्णय लेगी और जल्द इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएंगे। उससे पहले छह मार्च की कैबिनेट मीटिंग में सरकार अहम निर्णय लेगी। ग्रामीण क्षेत्रों को प्लानिंग एरिया से बाहर करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिना किसी कमेटी रिपोर्ट के ही प्रदेश के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को टीसीपी के दायरे में लाया गया था। उन खामियों को दूर करने के लिए अब जयराम सरकार ने तैयारी कर दी है।