ट्रेनिंग से एबसेंट रहने वाले टीचर्स की रुकेगी इन्क्रीमेंट

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

शिमला – शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में न जाने वाले शिक्षकोें की अब इन्क्रीमेंट रुकेगी। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने स्कूल-कालेजों के  प्रधानाचार्यों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले शिक्षकों को समय पर रिलीव करने के निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से यह आदेश जारी किए हैं। निदेशक ने इन आदेशों में स्पष्ट कहा है कि शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना जरूरी होगा, अन्यथा शिक्षक ों पर क ड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी सभी जिलों के शिक्षकों को दी है। बीएड कालेज धर्मशाला में पीजीटी शिक्षकों, विज्ञान के प्रवक्ताओं को छह दिन की ट्रेनिंग करवाई जा रही है, जो चार से नौ मार्च तक होगी। इस ट्रेनिंग में हर जिला से 10 शिक्षक भाग लेंगे। विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्यों क ो उन शिक्षकों को ही इस ट्रेनिंग में भेजने को कहा है, जो तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। कालेजों के शिक्षकों के लिए भी 11 से 16 मार्च तक ये ट्रेनिंग प्रोग्राम जीसीटीई धर्मशाला में आयोजित करवाया जा रहा है। ट्रेनिंग में वह प्राध्यापक पात्र होंगे, जिनकी शिक्षा विभाग में लगभग 16 से 21 वर्ष की सेवाएं हो गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App