डीएवी कालेज जालंधर में स्पोर्ट्स मीट

जालंधर – डीएवी कालेज जालंधर के एमसी होस्टल (ब्वॉयज) द्वारा हॉस्टल के लड़कों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कालेज के प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत चीफ  वार्डन डा. हेमंत कुमार, वार्डन अजय चौहान द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस मौके पर पिं्रसीपल डा. एसके अरोड़ा ने कहा कि खेल न सिर्फ दिमाग को तरोताजा करता है, बल्कि बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने का अवसर भी प्रदान करता है।  इसके बाद विद्यार्थियों के लिए कई खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस, चेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबाल, क्रिकेट, टग ऑफ  वॉर शामिल थे। इस मौके पर पूर्व वाइस प्रिंसीपल प्रो. टीडी सैणी, प्रो. एसके मिड्डा, डा. समीर शर्मा, डा. सतीश,  डा. जीवन आशा, डा. रितु तलवाड़, प्रो. पंकज बग्गा, प्रो. विवेक ठाकुर, आरके महाजन व हॉस्टल के छात्र मौजूद रहे।