डीसी कांगड़ा की गाड़ी का पालमपुर में चालान

By: Mar 18th, 2019 12:09 am

नो एंट्री में वाहन ले जाने पर कटी सौ रुपए की पर्ची

पालमपुर -स्वयं नियामक नियम न माने, तो सब नाश हुआ यह जानें…। चुनाव आचार संहिता के बीच कानून व्यवस्था संभालने की पूरी जिम्मेदारी जिस बड़े अधिकारी के कंधों पर है, उनकी ही गाड़ी पालमपुर में ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन कर बैठी। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जरा सी भी कोताही नहीं बरती और नो एंट्री का नियम तोड़ने पर उपायुक्त कांगड़ा के सरकारी वाहन का चालान काट दिया। हालांकि चालान काटे जाने के समय उपायुक्त कांगड़ा गाड़ी में सवार नहीं थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालमपुर में नए बने बाईपास थू्र ब्रिज के शुरूहोने के बाद यातायात की नई व्यवस्था के तहत पुराने बस स्टैंड से अस्पताल की ओर वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है। पुराने बस स्टैंड से सभी वाहनों को बाईपास थ्रू ब्रिज से होकर जाना पड़ रहा है और अस्पताल से ऊपर बाजार की ओर जाने की अनुमति है। जानकारी के अनुसार शनिवार को डीसी कांगड़ा की गाड़ी (एचपी 39-0001) इस वन-वे नियम के विपरीत जाकर बीच बाजार में खड़ी देखी गई। बड़े अधिकारी की गाड़ी थी, तो मामला चाहे अनदेखा भी हो जाता, लेकिन किसी ने वाहन की फोटो खींच कर उसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया और अंततः उक्त वाहन का गलत पार्किंग के लिए सौ रुपए का चालान काट दिया गया। पुलिस भी तभी ज्यादा सक्रिय हुई जब मामला सोशल मीडिया में उछलने लगा। अन्यथा लीपापोती कर ‘बड़ा’ होने का लाभ डीसी कांगड़ा के वाहन को निश्चित तौर पर मिल जाता। खैर चालान चाहे जिन भी परिस्थितियों में काटा गया हो, लोगों में एक संदेश तो चला ही गया कि कानून सबके लिए बराबर है। एसडीएम पालमपुर ने डीसी कांगड़ा की गाड़ी का चालान कटने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App