डॉ. मोहंती ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक का पदभार सँभाला

By: Mar 12th, 2019 5:29 pm

डॉ. मोहंती ने बार्क के निदेशक का पदभार सँभाला

नयी दिल्ली-जाने-माने वैज्ञानिक डॉ. ए.के. मोहंती ने मंगलवार को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक का पदभार सँभाल लिया।डॉ. मोहंती ने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के.एन. व्यास का स्थान लिया है जो अब तक बार्क निदेशक भी थे। वह बार्क प्रशिक्षण विद्यालय के 26वें बैच के स्नातक हैं और वर्ष 1983 में बार्क के नाभिकीय भौतिकी विभाग में काम शुरू किया। नयी जिम्मेदारी सँभालने से पहले वह बार्क के भौतिकी समूह के निदेशक थे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 36 साल में डॉ. मोहंती ने नाभिकीय भौतिकी के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। वह इंडियन फिजिक्स सोसाइटी के युवा वैज्ञानिक पुरस्कार (1988), भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के युवा भौतिकविद् पुरस्कार (1991) और परमाणु ऊर्जा विभाग के होमी भाभा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पुरस्कार (2001) से सम्मानित किये जा चुके हैं।डॉ. मोहंती ने बार्क निदेशक का पदभार सँभालने के अवसर पर केंद्र के भौतिकी समूह में उनके पूर्ववर्ती निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने न्यून एवं उच्च नाभिकीय ऊर्जा की बारीकियों को समझने में उनकी मदद की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App