ताबड़तोड़ शिलान्यास-उद्घाटन

चुनावों के ऐलान से पहले एक लाख 10 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्टों को मंजूरी

नई दिल्ली – मोदी सरकार ने आम चुनाव की घोषणा किए जाने से पहले ताबड़तोड़ किए जा रहे शिलान्यास और उद्घाटनों के बीच गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 12 विभिन्न परियोजनाओं और आर्थिक सहायता को मंजूरी प्रदान की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और उसकी आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई, जिनमें मुंबई में परिवहन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए 33690 करोड़ रुपए की लागत वाली मुंबई शहरी परिवहन परियोजना फेज तीन-ए, 24948.65 करोड़ रुपए की लागत वाले दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का चौथा चरण, पश्चिम बंगाल के नारायणगढ़ और ओडिशा के भद्रक के बीच 1866.31 करोड़ रुपए की लागत वाली 155 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन निर्माण परियोजना शामिल है। चीनी मिलों को एथनॉल उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए दिए गए ऋण पर ब्याज सहायता के वास्ते 2790 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा  4500 करोड़ रुपए की लागत से देश में बंद पड़े 50 हवाई अड्डों एवं एयर स्ट्रिप के विकास, बिहार के बक्सर में 10439.09 करोड़ रुपये की लागत से 1320 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र परियोजना भी शामिल है।