दो दिन की नवजात मंदिर के स्टोर में फेंकी

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

अर्की – अर्की उपमंडल के दानोघाट में मां की ममता शर्मसार हुई है। एक कलियुगी मां ने नवजात शिशु को मंदिर के स्टोर में  कैरी बैग में रख दिया। शिशु लड़की है। नवजात बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमराज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दुर्गाघाटी मंदिर में पुजारी है। बुधवार को  शाम को समय करीब 5.45 बजे वह मंदिर के पिछले बने स्टोर (कमरे) मे कपड़े बदलने गया तो स्टोर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब स्टोर के दरवाजे की कुंडी खोली और अंदर जाकर देखा तो स्टोर में एक कैरी बैग के अंदर कंबल में एक नवजात शिशु लड़की, जो करीब एक या दो दिन की लगती है, को लपेट कर रखा हुआ पाया। पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात को अर्की अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कलियुगी मां की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App