दो दिन के लिए खुलेगा स्कॉलरशिप पोर्टल

By: Mar 28th, 2019 12:01 am

शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, सैकड़ों छात्र वजीफे के लिए नहीं भर पाए फॉर्म

शिमला – हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों पात्र छात्र ऑनलाइन वजीफा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, जबकि इसकी अंतिम तिथि पांच मार्च तय की गई थी। हालांकि पहले शिक्षा विभाग ने स्कूलों को वजीफा फॉर्म भरने के लिए पहली अक्तूबर से 31 दिसंबर तक का समय दिया था। दिसंबर तक भी हजारों छात्रों ने वजीफे के लिए आवेदन नहीं किया था। विभाग ने दिसंबर के बाद भी फॉर्म भरने की तिथि पांच मार्च बढ़ा दी थी। हैरत है कि अभी भी सरकारी स्कूलों के  सैकड़ों छात्रों के वजीफे के लिए अप्लाई नहीं किया है। स्कूल प्रबंधन की मांग पर विभाग ने दो दिन का मौका देने की बात तो कही है, लेकिन विभाग ने इसमें भी एक शर्त रखी है कि जिन-जिन स्कूलों के पात्र छात्र वजीफे के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे विभाग में जल्द छात्रों की संख्या के साथ स्कूल का नाम भेजें। अगर ज्दादा छात्र वजीफे का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, तो स्कॉलरशिप को राज्य स्तरीय पोर्टल खोला जाएगा। इसके बाद निजी स्कूलों के छात्रों को भी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का सुनहरा मौका मिल जाएगा। फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिए है कि वे दो व तीन दिन के भीतर स्कूल सहित छात्रों की जानकारी भेजें। गौर हो कि केंद्र सरकार से विभाग स्कॉलरशिप के बजट की मांग नहीं कर पाया है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि पिछले साल के वजीफे के आबंटन की प्रक्रिया पहली मई के बाद ही हो पाएगी। इस दौरान 2000 छात्रों के खाते में वजीफे की राशि डाली जाएगी। बता दें कि इस बार छात्रों को वजीफा राशि स्कूल के अकाउंट में नहीं, बल्कि सीधे छात्रों के खाते में आएगी। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

एक लाख 17 हजार छात्रों ने किया अप्लाई

शिक्षा विभाग के अनुसार अभी तक 2018-2019 के वजीफे के लिए एक लाख 17 हजार छात्रों ने अप्लाई किया है। इन छात्रों के फॉर्म को शिक्षा विभाग ने वेरिफाई भी कर दिया है। हालांकि फाइनल लिस्ट अब अपै्रल में बन पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App