धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में 27 अप्रैल से सजेगा बुक फेयर, देश के 100 नामी लेखक करेंगे शिरकत

धर्मशाला के पुलिस मैदान में 27 अप्रैल से पांच मई तक पुस्तक मेला सजेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सौजन्य से लगाए जाने वाले इस पुस्तक मेले में देश भर के करीब 100 से अधिक नामी प्रकाशक भाग लेंगे। वर्ष 2014 के बाद 2019 में यह बड़ा पुस्तक मेला यहां धर्मशाला में इस बार सजेगा। इसमें पुस्तकों के साथ-साथ कला व साहित्य से जुड़े हुए लोगों को भी मंच प्रदान करवाया जाएगा। हर दिन शाम पांच से आठ बजे तक यहां कविता, कहानी, गज़ल, नाटक, बाल साहित्य व लेखक से मिलिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से नामी हस्तियों को बुलाया जा रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संपादक डा. ललित किशोर मंडोरा ने बताया कि इस दौरान नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा, साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित निदेशक डा. रीता चौधरी सहित देशभर के जाने माने लोग इस दौरान धर्मशाला आएंगे।