धोनी और केदार ने निभाई जिम्मेदारी: विराट

By: Mar 3rd, 2019 4:44 pm
Related image

हैदराबाद  –  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में छह विकेट से मिली जीत का श्रेय केदार जाधव और महेन्द्र सिंह धोनी की बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों को दिया है। मैच के बाद विराट ने कहा, “ यह एक मुश्किल मैच था। विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली इसके बावजूद हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी शानदार थी। यह जीत एक टीम के तौर पर हमारा संपूर्ण प्रदर्शन था।” भारतीय कप्तान ने कहा, “ हमारा स्कोर जब 95 रन पर तीन विकेट था, तो मैंने रवि भाई से बात की। उस समय केदार और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की टीम को यह जीत दिलाई। उन्हें ऐसा करते हुए देखना बहुत ही अच्छा लगा।”  स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर केदार जाधव (नाबाद 81) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 59) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App