नर्सिंग छात्राओं ने पिलाई पोलियो ड्राप्स

शाहपुरकंडी। शाहपुरकंडी टाउन शिप अस्पताल की ओर से पोलियो बूंदे पिलाने के पहले चरण बाद सोमवार और मंगलवार को दूसरे चरण में डोर टू डोर अभियान चला कर 0 से 5 वर्ष की आयु वाले बच्चों को बूंदे पिलाई गई। जिसकी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डा. जेपी ने बताया उनके क्षेत्र मे 0 से 5 वर्ष की आयु वाले लगभग 482 बच्चे हैं, जिनमें से  रविवार को सात केद्रों द्वारा उच्चा थड़ा में 53 बच्चों और शाहपुरकंडी टाउन शिप मे 253 बच्चों को पोलियों बूंदे पिलाई गई। शेष रह गए 76 बच्चों को बीबी रहमति कालेज के छात्रों के सहयोग से घर-घर बूंदे पिला कर टारगेट को लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 16 बच्चों के अभिभावकों से भी जल्द संपर्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र के 3612 घरों मे जा कर पोलियों बूंदे पिलाई गई है।  इस मौके पर डा. जेपी, मेजर सिंह, सिमरन गुप्ता, सिमरन कुमारी, सोनिया, पूजा, रूबी के इलावा अन्य मौजूद थे।