पाक का फिर वही राग भारत ने नहीं दिए सबूत

By: Mar 16th, 2019 12:01 am

इस्लामाबाद-पाकिस्तान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आत्मघाती हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर  की कथित संलिप्तता को लेकर उसे बिना किसी ठोस सबूत गिरफ्तार अथवा हिरासत में नहीं लिया जाएगा। एक दैनिक के अनुसार मसूद को गिरफ्तार करने के प्रश्न पर एक महत्त्वपूर्ण सरकारी अधिकारी ने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत अथवा किसी अपराध के हमें मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार क्यों करना चाहिए? आधिकारिक सूत्रों के दावा किया है कि मसूद अजहर की पुलवामा हमले में संलिप्तता के सबूत के तौर पर भारत की ओर से पेश दो पृष्ठों के डोजियर की गृह मंत्रालय ने कानून प्रवर्तन और अन्य हितधारकों के साथ  गहरायी से समीक्षा की, लेकिन उसमें ऐसा नहीं मिला, जो मसूद के खिलाफ ठोस सबूत बनता है। सूत्रों के अनुसार डोजियर में निष्क्रिय संगठन के 22 सदस्यों की पुलवामा हमले में शामिल होने की आशंका व्यक्त की गयी है। डोजियर का मसौदा अपने आप में प्रमाण  है कि भारत के पास इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्पता का कोई सबूत नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App