पीडब्ल्यूडी के दो ऑफिस निर्माण भवन शिफ्ट

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

यूएस क्लब से राज्य स्तरीय कार्यालय स्थानांतरित, सीएम ने किया उद्घाटन

शिमला – पीडब्ल्यूडी के दो राज्य स्तरीय ऑफिस यूएस क्लब से निर्माण भवन शिफ्ट हो गए हैं। नेशनल हाई-वे मुख्यालय तथा लोक निर्माण विभाग के ईएनसी प्रोजेक्ट्स को कार्ट रोड़ पर स्थित निर्माण भवन में  शिफ्ट कर दिया है। ये दोनों ही कार्यालय मालरोड़ के समीप यूएस क्लब में चल रहे थे। निर्माण भवन में साढ़े 13 करोड़ की लागत से निर्मित डी-ब्लॉक में इन दोनों कार्यालयों को भेजा गया है। अहम है कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को निर्माण भवन के इस नवनिर्मित ‘डी’ ब्लॉक का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को काम करने के लिए बेहतर व्यवस्था प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग महत्त्वपूर्ण विभाग है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए राज्य के लोगों को प्रदेश की सड़कों की दशा के बारे में ज्ञात होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सड़कों, पुलों और भवनों के निर्माण की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निगरानी प्राधिकरण का गठन किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भवन का नक्शा इस प्रकार बना होना चाहिए, जिससे दिन के प्रकाश का अधिकतम उपयोग हो सके। उन्होंने व्यवस्थित तरीके से निर्मित इस भवन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इंजीनियरों से इस प्रणाली को अन्य परियोजनाओं में भी लागू करने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 12.51 लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया।  अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण मनीषा नंदा ने कहा कि विभाग सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और समर्पण की भावना से कार्य करेगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेंद्र कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ आरपी वर्मा, लोक निर्माण विभाग दक्षिण क्षेत्र के मुख्य अभियंता ललित भूषण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

बिल्डिंग में खास

भवन का निर्माण 4033 वर्ग मीटर में किया गया है, जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण विंग तथा इंजीनियर-इन-चीफ (परियोजना), लोक निर्माण का राष्ट्रीय उच्च मार्ग विंग, पुस्तकालय, राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं मकेनिकल, सामान्य शाखाएं, मैटीरियल टेस्टिंग प्रयोगशाला, सम्मेलन कक्ष व रिकार्ड कक्ष, जेई कक्ष, चालक कक्ष, ट्रांसफार्मर कक्ष, इलेक्ट्रिकल केंन्द्र, हीटिंग रूम एवं अन्य स्टाफ के कमरे शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App