पुलिस को चकमा देकर चोर फुर्र

नालागढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाए आरोपी ने पकड़ ली रोपड़ की बस

बीबीएन – नालागढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पंजाब की सीमा में दाखिल होने से पहले ही धर दबोचा, लेकिन धर पकड़ के दौरान आरोपी चोर ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। नालागढ़ कोर्ट में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। बताते चलें कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लैपटॉप व मोबाइल चोरी करने के मामले में बद्दी पुलिस ने रोपड़ से दो आरोपियों को सोमवार को हिरासत में लिया था, जिन्हें बुधवार सुबह पुलिस कोर्ट में पेश करने लाई था, लेकिन इस दौरान एक आरोपी सुरमुख सिंह पुत्र गुरचरण सिंह गांव संत मधोडास कालोनी पंजाब पेशी के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जो कि रोपड़ की बस में बैठ गया। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लखवीर सिंह तुरंत दलबल सहित आरोपी को पकड़ने के लिए निकले और मात्र सात किलोमीटर दूर ढेरोवाल पहुंची बस रोकी, जिसमें सवार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि कोर्ट से चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। आरोपी के खिलाफ बद्दी में धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज है।

यूनिवर्सिटी से ले गए थे लैपटॉप-मोबाइल

दोनों आरोपियों ने वर्ष 2018 में विवि से लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर लिया था, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच में दोनो की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने रोपड़ से गिरफ्त में ले लिया।