पुलिस पेंशनर्ज की चार साल से सिर्फ अनदेखी

By: Mar 12th, 2019 12:01 am

कुनिहार – हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने गत चार वर्षों से उनकी मुख्य मांगें पूरी न होने पर प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग के प्रति गहरा रोष प्रकट किया है। सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से केवल पत्र भेजा गया है, जबकि गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक द्वारा इन मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। एसोसिएशन की सुबाथू के समीप गंभरपुल में बैठक हुई। एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि देकर उनके परिवारों के प्रति संवेदन प्रकट की गई। धनीराम तनवर ने कहा कि पुलिस पेंशनर्ज के निधन पर विभाग की ओर से अंतिम सम्मान का आदेश सभी जिला एसपी को दिया गया है, लेकिन इस तरह की घटना पर जब संबंधित थाना को सूचित किया जाता है, तो वे इस तरह के आदेशों की जानकारी न होने की बात कहते हैं, जो कि दुख का विषय है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति से पूर्व ऑनरेरी रैंक दिया जाना चाहिए। पुलिस पेंशनर और पुलिस कर्मियों के बच्चों को भी पुलिस भर्ती में कुछ सीटें आरक्षित होनी चाहिएं। बैठक में लेखराम कायथ, गुरदयाल चौधरी, दीपराम ठाकुर, संतराम, जगदीश, केदार सिंह, अमर सिंह, रतीराम, रूपराम, पंतराम, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App