पेट्रॉल-डीजल की कीमतों में पांच पैसे की कमी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश भर मेें मंगलवार को तेल की कीमतों में पांच पैसे तक की गिरावट दर्ज की गयी। दिल्ली में पेट्रॉल की कीमत में आज पांच पैसे की गिरावट के साथ अब यह 72.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी जबकि डीजल में भी इतनी ही कमी के साथ यह 67.37 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में पेट्रॉल की कीमत 72.46 थी जबकि डीजल 67.44 रुपये में बेची जा रही थी। मंगलवार को मुंबई में भी पांच पैसे की कमी के साथ पेट्रॉल की कीमत 78.04 रुपये हो गयी जबकि डीजल की कीमत सात पैसे की कमी के साथ 70.58 रुपये पर पहुंच गयी। भारतीय तेल निगम की वेबसाइट के मुताबिक कोलकाता में पेट्रॉल और डीजल की कीमत क्रमश: 74.49रु. और 69.16 रु. हो गयी है जबकि चेन्नई में पेट्रॉल और डीजल की कीमत क्रमश: 75.20 और 71.20 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रॉल की कीमत 72.42 प्रति ली. और डीजल की कीमत 66.45 रुपये है। गुरूग्राम में पेट्रॉल की कीमत 66.35 प्रति ली. और डीजल की कीमत 66.35 रुपये प्रति ली. है