बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 68 जबकि निफ्टी 24 अंक फिसला

मुंबई -सोमवार को शिवरात्रि के मौके शुभ अवसर पर बंद रहने के बाद शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.26 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 36,141.07 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी1.35 अंक (0.01%) मजबूत होकर 10,864.85 पर खुला। 9:35 बजे सेंसेक्स के 18 शेयरों में खरीदारी जबकि शेष 13 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं, निफ्टी के 24 शेयरों में उछाल जबकि बाकी 26 शेयरों में गिरावट देखी गई। 9:46 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखेने को मिल रही थी, उनमें टॉप तीन टाटा ग्रुप शेयर्स टाटा मोटर्स डीवीआर (1.33%), टाटा स्टील (1.27%) और टाटा मोटर्स (1.25%) शामिल रहे। इनके अलावा एनटीपीसी (1.08%), सन फार्मा (1%), कोल इंडिया (0.95%), पावर ग्रिड (0.93%), हीरो मोटोकॉर्प (0.87%) आदि शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के उछाल वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस में 2.75%, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.86%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 1.70%, बीपीसीएल में 1.59%, टाटा स्टील में 1.26%, टाटा मोटर्स में 1.19%, एनटीपीसी में 1.08%, सन फार्मा 1.04%, ग्रासिम में 0.97% और हीरो मोटकॉर्प के शेयरों में 0.95% तक की वृद्धि दर्ज की गई थी।