भारतीय महिलाओं ने फिर किया निराश, इंग्लैंड ने जीती सीरीज़

By: Mar 7th, 2019 7:27 pm
भारतीय महिलाओं ने फिर किया निराश, इंग्लैंड ने जीती सीरीज़

गुवाहाटी – डेनिएल वाट की नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी और कैथरीन ब्रंट की 17 रन पर तीन विकेट की घातक गेंदबाज़ी मेजबान भारतीय महिला टीम पर भारी पड़ी जिसे गुरूवार यहां इंग्लैंड के हाथों दूसरे ट्वंटी 20 मुकाबले में पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ गयी। इंग्लैंड ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर वनडे सीरीज़ में 1-2 से मिली हार का बदला चुका लिया।  इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय महिलाओं ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 111 रन का छोटा स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन का स्कोर बनाकर सहजता से मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय पारी में मिताली राज ने 20 रन का बड़ा स्कोर बनाया जबकि ओपनिंग जोड़ी हरलीन देओल ने 14 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 12 रन का ही योगदान दिया। मध्यक्रम की बल्लेबाज़ दीप्ति शर्मा ने 18 और भारती फुलमाली ने 18 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये कैथरीन 17 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहीं जबकि लिन्सी स्मिथ को 11 रन पर दो विकेट मिले। इंग्लिश टीम की जीत में ओपनर डेनियल का अहम योगदान रहा जिन्होंने 55 गेंदों की पारी में छह चौके लगाकर नाबाद 64 रन की पारी खेली जो उनका ट्वंटी 20 में तीसरा अर्धशतक भी है। भारतीय गेंदबाज़ों ने हालांकि इंग्लैंड के मध्यक्रम के विकेट उखाड़े लेकिन उनके सामने बचाव करने के लिये बड़ा स्कोर नहीं था। इंग्लैंड के लिये दूसरा बड़ा स्कोर लॉरेन विनफील्ड का 29 रन रहा। डेनियल को उनकी मैच विजयी पारी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत के लिये एकता बिष्ट ने 23 रन पर दो विकेट निकाले जबकि दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव को एक एक विकेट हाथ लगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App