भाषण में अनुराग ने मारी बाजी

आनी—सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर च्वाई में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी संजय ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश विशेष रूप से मौजूद रहे। सहभागिता टीम के आनी खंड के टीम लीडर दिवान राजा ने जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रोजेक्ट सहभागिता हमारी और आपकी पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में इस अभियान के तहत जिला कुल्लू में एक वर्ष के भीतर जिले भर में सौ से ऊपर की गतिविधियां आयोजित हो चुकी हैं। नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए भाषण प्रतियोगिता में अनुराग ने पहला, पीयुष ने दूसरा और साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निंबंध लेखन में दिव्या ने प्रथम, विशाखा ने द्वितीय और कपिल ने तृतीय स्थान हासिल किया।  पेंटिंग में पीयुषकांत ने पहला, सचिन ने दूसरा और अजय ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश ने सहभागिता हमारी और आपकी प्रोजेक्ट की सराहना की और सभी बच्चों से इस नेक कार्य में जिला कुल्लू पुलिस का सहयोग देने की अपील की। एनवाईके के टिंकू शर्मा ने विभाग द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सहभागिता टीम ने नशे के खिलाफ बेहतर कार्य करने वाले कुछ लोगों को भी मोमेंटों देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में संजय ठाकुर, प्रधानाचार्य प्रकाश, नेहरू युवा केंद्र के टिंकू शर्मा, संतोष, मंजू,अंजना,सतपाल, पवन, प्रीति, रोशना, शीला, दिनेश समेत विद्यालय की मातृशक्ति की महिलाएं मौजूद रहीं ।