मसूद अजहर का मामला सुलझ जाएगा: चीन

By: Mar 17th, 2019 5:23 pm

नयी दिल्ली – चीन ने रविवार को कहा कि जैश -ए -मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध केवल तकनीकी वजह से अटका है और बातचीत के बाद यह मामला सुलझ जाएगा। चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने चीनी दूतावास में होली मिलन समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति के दायरे में लाने का मामला सुलझ जाएगा। यह केवल तकनीकी वजह से अटका है। इस पर कुछ और बातचीत होनी है और यह मामला सुलझ जाएगा।
श्री लुओ ने कहा,“मसूद अजहर पर हम पूरी तरह से भारत की चिंताओं को समझते हैं और हमें आशा है कि यह मामला सुलझ जाएगा। ”उन्होंने कहा कि वुहान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग सही दिशा में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। चीन इससे संतुष्ट है और हमारे सहयोग के भविष्य को लेकर काफी आशान्वित है। होली मिलन समारोह का आयोजन चीन के राज दूतावास और कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स ने संयुक्त रूप से किया था। इस मौके पर दूतावास के राजनयिकों के परिजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App