मायावती का मोदी और योगी पर निशाना

By: Mar 22nd, 2019 11:47 am

Image result for mayawatiलखनऊ – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर ‘राफेल’ और ‘चौकीदार’ का उल्लेख करते हुये एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। मायावती ने श्री मोदी पर निशाना साधते हुये शुक्रवार को ट्वीट किया, “राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गयी तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर व बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीब, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े सार्वजनिक नहीं होने चाहिये।” उन्होंने लिखा है कि वोट या चेहरे की खातिर इन आंकड़ों को छिपाये रखना है और क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिये? श्री योगी के बारे में बसपा अध्यक्ष ने लिखा है, “बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी चौकीदार बन गये हैं पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसवेक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें।” सुश्री मायावती ने आगे नसीहत देने के अंदाज में लिखा है, “बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता यही चाहती है।” गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष हर दिन ट्वीट करके या बयान जारी कर श्री मोदी और श्री योगी पर निशाना साधती रहती हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App