‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले छह को

डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज का सरदार सोभा सिंह ऑडिटोरियम बनेगा ताज का गवाह

कांगड़ा -प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘डाबर आंवला मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले छह अप्रैल; शनिवार को टांडा मेडिकल कालेज के  सरदार शोभा सिंह ऑडीटोरियम में होगा।  ‘मिस हिमाचल’ के ग्रैंड फिनाले का आगाज गोगी बैंड संगीत की धुनों के साथ होगा। इसके साथ ही रैंप वॉक का लुत्फ  भी मेहमान ग्रैंड फिनाले के मौका पर उठाएंगे। ग्रैंड फिनाले के अवसर पर पालीवुड की हस्तियों की भी नजर होगी जो भविष्य में इन बालाओं को अपने प्रोजेक्ट में मौका देंगे। कार्यक्रम में  विभिन्न हस्तियों को समाज में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं, जजों की कसौटी पर खरा उतरने वाली फाइनलिस्ट मॉडल्स  को ‘मिस हिमाचल का ताज पहनाया जाएगा। इसके अलावा दो रनरअप  भी चुनी जाएंगी। इन विजेताओं को अवार्ड व उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

धर्मशाला के होटल ट्रांस में ग्रूमिंग सेशन आज से

‘मिस हिमाचल’ की  ‘टॉप-20’ फाइनलिस्ट का ग्रूमिंग सेशन धर्मशाला के होटल ट्रांस में 31 मार्च  रविवार से शुरू होगा। फाइनलिस्ट युवतियों का यहां पहुंचने पर  परंपरागत रूप से स्वागत किया जाएगा। उसके बाद पांच दिन तक  विषय विशेषज्ञ सुबह से लेकर शाम तक फाइनलिस्ट युवतियों को गुर  देंगे। उन्हें इंग्लिश स्पीकिंग के अलावा ब्यूटी, योगा सहित कई विषयों पर टिप्स दिए जाएंगे। ग्रुमिंग सेशन के दौरान आठ सब टाइटल के लिए भी युवतियों का चयन इस दौरान होगा।