मैनचेस्टर के जस्टिस गरली में

लिओनार्ड गोल्डस्टोन ने पत्नी संग निहारा धरोहर गांव

गरली – विश्व के मानचित्र पर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का एक छोटा सा कस्बा धरोहर गांव गरली अलग पहचान बनाने लगा है। बालीवुड अभिनेताओं के लिए पहली पसंद बना धरोहर गांव गरली अब विदेशी  पर्यटकों के अलावा चीफ  जस्टिस जैसे वरिष्ठ माननीय को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगा  है। जी हां! गुरुवार को मैनचेस्टर (इंग्लैंड ) के जस्टिस लिओनार्ड गोल्ड स्टोन  धर्मपत्नी  जस्टिस  वनिशा गोल्डस्टोन  के साथ गरली पहुंचे हैं। विदेशी दंपति यहां की प्राचीन भव्य इमारतों व लकड़ी की बारीक कारीगरी से बनी पुरानी कलाकृतियों को देखकर गदगद हो गया। स्थानीय युवक सुशांत मोदगिल ने  दोनों को धरोहर गांव के बारे में पूरी जानकारी दी। इस मौके पर जस्टिस लिओनार्ड गोल्डस्टोन व उनकी पत्नी ने गरली बाजार के मध्य इमारतों पर बनी काष्ठकला, पुराने स्कूल भवन, होटल,नौरंग, यात्री निवास व चार सौ वर्ष पहले बने ऐतिहासिक तालाब का को भी देखा। उन्होंने बताया कि वे दोनों चौदह साल बाद हिमाचल आए हैं।