मोदी ने जतायी तपेदिक मुक्त भारत के लिए प्रतिबद्धता

By: Mar 24th, 2019 11:46 am

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तपेदिक मुक्त भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि उनकी सरकार विश्व लक्ष्य से पांच साल पहले इसे हासिल करने में गंभीरता से जुटी हुई है। विश्व तपेदिक दिवस के मौके पर रविवार को श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “हम तपेदिक मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह गरीबों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। तपेदिक का सही और पूरा उपचार ही इस बीमारी का कारगर निदान है। तपेदिक मुक्त आंदोलन का संचालन करने वाले लोगों और संगठनों को मैं सैल्यूट करता हूं।” श्री मोदी ने कहा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें देश को विश्व के 2030 तक तपेदिक मुक्त लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक तपेदिक मुक्त बनाने की दिशा में कड़े परिश्रम से जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का तपेदिक मुक्त भारत अभियान और आयुष्मान भारत तपेदिक मरीजों के स्वास्थ्य को सुधारने और सहायता उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App