रतन हास्पिटल में हिमाचलियों का सस्ते दामों में होगा इलाज 

होशियरपुर। देव भूमि हिमाचल निवासिओं के लिए एक अच्छी खबर है। रतन हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ बलराज गुप्ता एमडी सीनियर कार्डिओ डाइबेटोलॉजिस्ट द्वारा पिछले दिनों पालमपुर में एक सीएमई की गई थी। इसमें इलाके के जाने माने डाक्टर साहिबान ने उपस्थिति दर्ज की थी। डा. बलराज जी ने शुगर रोग एवं हृदय रोग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डाक्टर्स ने बहुत धयानपूर्वक साड़ी बात सुनी। कुछ डाक्टर्स के अनुरोध पर डा. गुप्ता ने हिमाचल निवासिओं के लिए हर तरह के ऑपरेशंस में खास रियायत देने का वायदा किया है। जैसे कि पित्ते की पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन, गुर्दे की पथरी एवं रसोली का आपरेशन, बच्चेदानी की रसोली या फिर हर्निया, बवासीर आदि के ऑपरेशन हिमाचल निवासिओं के लिए आधे मूल्य पर किया जाएंगे। इसके इलावा हास्पिटल में हृदय रोग, अधरंग, फेफड़ों की बीमारिओं के लिए आईसीयू में वेंटीलेटर, मल्टी  पारा मॉनीटर्स एवं सेंट्रल ऑक्सीजन कस ख़ास इंतज़ाम चौबीस घंटे है। डा. बलराज गुप्ता ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ में होने वाली पंजाब वार्ता में उन्हें माननीय हेल्थ मिनिस्टर पंजाब के साथ पैनल में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया है।