रसेल के खेल से डूबे सनराइजर्स

By: Mar 25th, 2019 12:08 am

आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की छह विकेट से रोमांचक जीत

कोलकाता –आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और नितिश राणा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को आईपीएल के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेंद से छेड़खानी के मामले में बैन झेलकर वापसी करने वाले डेविड वार्नर की 53 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत केकेआर को 182 रन का टारगेट दिया। जवाब में केकेआर ने नीतिश राणा और आंद्रे रसेल के दम पर चार विकेट खोकर दो गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। शाकिब-उल-हसन के आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को 13 रन की जरूरत थी, जिसे उसने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। एक वक्त हैदराबाद ने ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और केकेआर को 36 गेंदों में 78 रन की दरकार थी। अंतिम ओवरों में रसेल ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने मैच में दो विकेट भी झटके।

आईपीएल में सबसे ज्यादा पचासे

आईपीएल के दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ डेविड वार्नर ने आईपीएल करियर का 37वां अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने गौतम गंभीर के 36 अर्द्धशतक के रिकार्ड को तोड़ दिया। वार्नर अब आईपीएल में पचासे ठोंकने के मामले में नंबर वन बन गए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App