राष्ट्रीय होली मेले के लिए बंटने लगे प्लॉट, लगी खुली बोली।

By: Mar 12th, 2019 1:48 pm

राष्ट्रीय होली मेले में सजने वाली दुकानदारी के लिए सुजानपुर मेला कमेटी ने मंगलवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय में खुली बोली लगाकर प्लॉट आबंटन का कार्य शुरू कर दिया। तहसीलदारअशोक पठानिया की अगवाई में तमाम कार्रवाई अमल में लाई गई। तीन दिन तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में अलग-अलग पुल बनाकर मैप के माध्यम से प्लॉट बेचे जा रहे हैं। बोली में खासी भीड़ उमड़ी। हालांकि लोगों की भीड़ ने मेला कमेटी को काफी देर तक परेशानी में डाला, लेकिन मौके पर आई पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर सही तरीके से तमाम कार्रवाई की। बोली देने के तुरंत बाद ही बोलीदाताओं से राशि भी ले ली गई। मेले में दुकानदारी करने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे मापदंड बताते हुए तमाम कार्रवाई पूरी करवाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App