रिकांगपिओ में फिर बर्फबारी; छात्र-शिक्षक परेशान, बागबानों को राहत।

By: Mar 12th, 2019 4:44 pm

किन्नौर जिला के ऊंचे इलाकों में सोमवार रात से फिर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी से एक तरफ जहां सेब बागबान खासे प्रसन्न है क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि सेब की अच्छी पैदावार के साथ-साथ रोग मुक्त पौधे के लिए बर्फबारी और तापमान का काफी कम रहना काफी लाभदायक रहता है। कई वर्षों बाद किन्नौर जिला में ऐसी बर्फबारी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ बर्फबारी से बोर्ड परीक्षाएं दे रहे छात्र-छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बर्फ से कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से बोर्ड परीक्षाएं दे रहे कई छात्र-छात्राओं को पैदल होते हुए परीक्षा केंद्रों तक जाना पड़ रहा है। मंगलवार को पर्यटन स्थल कल्पा, रोगी, पांगी, रिकांगपिओ, मीरु, उरनी, सांगला, छितकुल, आसरंग, नेसंग, नामज्ञा में ताजा बर्फबारी हुई है, जबकि किन्नौर जिला के निचले क्षेत्रों में सोमवार रात को जमकर बारिश हुई। हालांकि इन सबके बावजूद मंगलवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला की ओर गाडिय़ों की आवाजाही नहीं रुकी।
रिकांगपिओ मोहिंद्र नेगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App